पिथौरागढ़ः आंगनबाड़ी केन्द्र ननकूड़ी में पोषण माह के तहत हुआ कार्यक्रम! गर्भवती महिला ने किया पौधरोपण

Spread the love

पिथौरागढ़। आंगनबाड़ी केन्द्र ननकूडी में पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी हंसा दुगनिया, सहायक कनिष्ठ लक्ष्मी प्रसाद जोशी, प्रधानाचार्य मीना देवी, पूर्व प्रधान महीमन सिंह कन्याल, आशा कार्यकर्ता हेमा देवी की मौजूदगी में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण भी किया गया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों खासतौर पर महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान सावित्री देवी द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि बीमारियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को जागरूक रहना चाहिए।