उत्तराखण्डः मांगे पूरी न होने पर चढ़ा छात्रों का पारा! पौड़ी परिसर में दिया धरना, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के पौड़ी परिसर में लंबे से विभिन्न मांगे लंबित है, जिसका निराकरण नही हो रहा है। जिसके विरोध में आज छात्रसंघ के पदाधिकारियों और छात्रों ने सांकेतिक धरना दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल ने बताया कि परिसर में विगत 6 महीने से सड़क खराब पड़ी हुई है बारिश होने से पूरी कीचड़ में तब्दील हो गई है। जिससे आय दिन छात्र दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। छात्र छात्राओं के लिए वॉली बॉल और बास्केटबॉल कोर्ट बनाने की मांग की गयी थी वो भी पूरी नही हुई इसके साथ ही बस के संचालन को लेकर लम्बे समय से आन्दोलन भी किये जा रहे है लेकिन विश्विद्यालय केवल आश्वाशन दे रहा है यदि इस बार उनकी मांग जल्द पूरी नही होती तो इस आंदोलन को उग्र किया जाएगा। साथ ही भूख हड़ताल करनी पड़ी तो उसके लिए भी तैयार है।