रुद्रपुर। सिविल सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश में 39 वां स्थान प्राप्त कर रुद्रपुर ही नहीं अपितु संपूर्ण उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने वाली मलिक कॉलोनी रूद्रपुर उधम सिंह नगर निवासी गरिमा नरूला पर हम सभी को नाज है l रुद्रपुर निवासी गरिमा नरूला के आईएएस एग्जाम में 39 वा स्थान प्राप्त करने पर मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के साथ उनके आवास पहुंचे उनके आवास पहुंचकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इसी कड़ी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गरिमा नरूला से मिलकर उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और संजय ठुकराल के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने गरिमा नरूला को आईएएस एग्जाम में 39 वा स्थान प्राप्त करने पर ढेरों बधाइयां दी है। मंडलायुक्त दीपक रावत ने आज ईश्वर कालोनी स्थित गरिमा नरूला के आवास पर पहुंचकर उनके आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई दी और मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं, उत्तराखंड में कालाढूंगी नैनीताल निवासी दीक्षिता जोशी 58 वी रैंक, बागेश्वर जनपद निवासी कल्पना पांडे 102 वी रैंक, चमोली जनपद की मुद्रा गैरोला 165 वी रैंक एवं मसूरी निवासी माधव भारद्वाज ने 536वी रैंक, रुद्रप्रयाग जनपद की कंचन डिमरी ने 644 वी रैंक प्राप्त कर संपूर्ण प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।