रुद्रपुर: संस्कार स्कूल की छात्र अर्पिता पांडेय बानी यू सी मास चैम्पियन

Spread the love

रुद्रपुर। यू सी मास राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में संस्कार स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें छात्रा अर्पिता पांडेय ने यू सी मास में चैम्पियन बनकर स्कूल का नाम रोशन किया। जबकि संस्कार स्कूल के अनिकेत और ज्योति ने फोर्थ रनर अप रहे। यू सी मास की ममता तोमर और धर्मेंद्र सिंह तोमर द्वारा यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और अंशु मैडम ने बच्चों को यू सी मास प्रतोयोगिता के लिए बहुत अच्छी प्रकार से शिक्षा दी।