कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कानपुर के दौरे पर हैं। आज वह सबसे पहले कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे, यहां उन्होंने छात्रों को सम्बोधित किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेट्रो में सवारी की। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला निराला नगर पहुंचा। यहां उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए पिछली सरकारों पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कानपुरिया अंदाज में लोगों का स्वागत करते हुए ठग्गू के लड्डू का जिक्र किया। पनकी हनुमान जी को प्रणाम किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में पहले जिन लोगों ने सरकार चलाई उन्होंने समय को कभी नहीं समझा। उस अमूल्य समय में पिछली सरकार ने यूपी के विकास के बारे में नहीं सोचा। विकास करने का समय पिछली सरकारों ने गंवाया है। कहा कि आज यूपी के लोग इसीलिए कह रहें कि फर्क साफ है। डबल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है उसे दिन-रात मेहनत कर पूरा करती है। भाजपा सरकार ने ही मेट्रो का काम शुरू कराया।
Anil Kumar
Editor