नैनीताल। चुनाव प्रचार के आखरी दिन आज सूबे के मुख्यमंत्री कैंचीधाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कैंचीधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। सीएम धामी ने लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों की जीत के लिए कामना की। सीएम धामी सुबह कैंचीधाम पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने राम नवमी के मौके पर भी राम नाम का जाप किया। उन्होंने राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना की है। सीएम धामी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का खूब समर्थन मिला और जाहिर है कि पांचों सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी। इधर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपनी सीएम आवास पर पत्नी के साथ कन्या पूजन किया और आशीर्वाद लिया।