देहरादून। भगवान विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा के देहरादून पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। डोली लेकर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पिछले 24 वर्षों से निकाली जा रही है। विश्व शांति की कामना के उद्देश्य को लेकर डोली यात्रा समूचे 13 जिलों में निकाली जा रही है। 16 मई से शुरू हुई 31 दिवसीय यात्रा सभी 13 जिलों में पहुंच कर गुरु वशिष्ठ और स्वामी रामतीर्थ की तपस्या स्थली पर जाकर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश को सुखद और भव्य चार धाम यात्रा का इस डोली के जरिए संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।