देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी घोषणा पत्र को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। सीएम धामी ने कहा कि मातृ शक्ति के उत्थान के लिए देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का ये रास्ता है। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में यूसीसी लेकर आए, राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी और अब पीएम मोदी ने इसे देश में लागू करने की मंशा जाहिर की है। संकल्प पत्र में यूसीसी का जिक्र किया गया है। सीएम धामी ने कहा कि संविधान की धाराओं में इसका जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कड़ा कानून बना चुके हैं और हजारों लोगों को नौकरियां प्रदान की है। दो दिन पहले कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने कुछ जनसभाएं की जिस पर सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस को शायद पता नही, प्रियंका गांधी को दी गई स्पीच पुरानी है। उत्तराखंड में सशक्त नकल विरोधी कानून लागू हो चुका है और नकल माफियाओं पर शिंकजा कसा जा चुका है। सीएम ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना का जिक्र संकल्प पत्र में है। हमने राज्य में एक जिला दो उत्पाद योजना लागू की है। सीएम धामी ने कहा कि पीलीभीत जनपद में मैने जनसभाएं की और वहां पर 55 हजार लोग बंगाल से आए और निवास करते हैं। प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य रहे हैं और अब शारदा कोरिडोर बनाने की तैयारी है, मां पूर्णागिरी के धाम को जोड़ा जायेगा। इसके साथ ही धार्मिक कोरिडोर बनाने की तैयारी है। सीएम ने कहा कि संकल्प पत्र वेडिंग डेस्टीनेशन को बढ़ावा देगा। अभी तक पीएम आवास में 4 करोड़ मकान बन चुके है और तीन करोड़ आवास और बनने हैं। मुद्रा योजना में लोन की सीमा 10 लाख की जाएगी। ये संकल्प पत्र देश की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने की गारंटी है। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए पक्के घर दिए जायेंगे। नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए लखपति दीदी योजना बनाई गई। सुरक्षित भारत की गारंटी, जीरो टॉलरेंस की गारंटी ये संकल्प पत्र है। ट्रांसजेंडर लोगो को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। वर्ल्ड क्लास के रेलवे स्टेशन बनाने की कार्यवाही होगी। पेट्रोल डीजल आयत कम करने पर काम होगा। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौजूद रहे।