देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जीत का दावा किया है। उन्होंने सरकार के तमाम जनहित के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जनता उनके पक्ष में है। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। दुष्यंत गौतम ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और विपक्ष नेतृत्व विहीन है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पहले चरण में सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। आज प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दल अपने स्तर से जनता के बीच पहुंचकर अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं।