उत्तराखण्डः गर्मी बढ़ने के साथ ही धधक रहे जंगल! श्रीनगर और पौड़ी में वन सम्पदा को भारी नुकसान

Spread the love

श्रीनगर। गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तराखण्ड में जंगल धधकने लगे हैं। कई जगहों पर जंगलों में आग धधक रही है, जिससे वन संपदा को खासा नुकसान पहुंच रहा है। श्रीनगर और पौड़ी के जंगल भी इन दिनों जल रहे हैं, जिससे लाखों रूपये की वन सम्पदा अग्निकाण्ड की भेंट चढ रही है। श्रीनगर में अब तक सिविल वनक्षेत्र में 3 हेक्टेयर जंगल वनाग्नि से खाक हो चुका है, जबकि अब तक वनाग्नि की 7 घटनायें सिविल वनक्षेत्र में हो चुकी हैं। इसी तरह से पौड़ी के जंगल भी वनाग्नि से दिन रात सुलग रहे हैं। वन विभाग की माने तो संसाधनों और वनकर्मियों की कमी के कारण वनाग्नि पर निंयत्रण पाने में उन्हे अधिक मशक्कत करनी पड रही है वहीं पूर्व में की गई फायर कंट्रोल बर्निंग के बावजूद भी वनाग्नि की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।