उत्तराखण्डः फिर उठी बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! प्रदर्शन के बीच लोगों ने निकाली रैली

Spread the love

लालकुआं। बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाये जाने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बिन्दुखत्ता संघर्ष समिति ने विशाल प्रदर्शन करते हुए बिन्दुखत्ता शहीद स्मारक से लालकुआं तहसील तक रैली निकाली। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, भाकपा माले नेता इंद्रेश मैखुरी सहित बड़ी संख्या में दिग्गज नेताओं ने शिरकत की।
प्रदर्शन में बिन्दुखत्ता संघर्ष समिति ने अपने 10 सूत्रीय मांग पत्र जिसमे बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने, गौला नदी में तटबंध निर्माण, आवारा पशुओं पर रोक लगाने, बिंदुखत्ता में विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर लगाने, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी स्टेडियम का शीघ्र निर्माण कराने, घोड़ानाले को भूमिगत करने एवं घोड़ानाला बिंदुखत्ता में ओवरहेड टैंक व नलकूप लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के अलावा बिंदुखत्ता के सभी हाथी कॉरिडोरों को निरस्त करने की मांग को लेकर एसडीएम परितोष वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यहां पहुंचे कांग्रेस के तीनो विधायक विधानसभा में बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाये जाने को प्रस्ताव रखेंगे। साथ ही हम भी 27 फरवरी को विधानसभा के बाहर इन्ही मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे।