बड़ी खबरः नई संसद में शान से फहराया तिरंगा! नहीं पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, पत्र लिखकर जाहिर की ये नाराजगी

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज नई संसद में तिरंगा फहराया गया। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नई संसद में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन वो इस समारोह में शामिल नहीं हुए। खड़गे का आरोप है कि उन्हें काफी देर से यह निमंत्रण मिला था। उन्होंने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यक्रम के लिए देरी निमंत्रण मिलने पर नाखुशी जाहिर की थी। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को यह कार्यक्रम है, जबकि खड़गे को 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे निमंत्रण भेजा गया । सरकार को पहले से पता था कि कांग्रेस कार्यसमिति की पहले से तय बैठक 16-17 सितंबर को हैदराबाद में होने जा रही है। पत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं यह खत बेहद निराशा से लिख रहा हूं। मुझे नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह का आपका निमंत्रण 15 सितंबर की शाम मिला, जो कि काफी देरी से है। मैं सीडब्ल्यूसी की बैठकों के लिए हैदराबाद में होऊंगा। यह कार्यक्रम पहले से ही तय है। मैं 17 सितंबर देर रात दिल्ली लौटूंगा तो ऐसे में कल सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होना संभव नहीं होगा।