नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में सविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गई। बाबा साहब की जयंती के अवसर पर आज नैनीताल के डीएसए मैदान से अंबेडकर भवन तक रैली निकाली गई। जिसके पश्चात तल्लीताल स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति में पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय इतिहास के ऐसे इकलौते व्यक्ति हैं जिन्होंने दलितों और वंचितों को सामाजिक अधिकार दिलाने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर दिया। शिल्पकार सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र ने कहा हम सभी को बाबा साहेब के दिखाए गए मार्ग पर चलकर दलित गरीबों के उत्थान के लिए काम करते हुए एक टाइम भूखे रहकर अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा यही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।