नई दिल्ली। केरल के अलाप्पुझा में आज सुबह कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वहीं सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। मृतक की पहचान रंजीत श्रीनिवासन के रूप में हुई है और बताया जा रहा है कि रंजीत श्रीनिवासन भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव थे। बता दें कि इसके पहले अलाप्पुझा जिले में ही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक नेता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव एडवोकेट रंजीत श्रीनिवास पर अलाप्पुझा सिटी स्थित उनके घर पर सुबह हमला किया गया। जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए तैयार हो रहे थे तभी हमलावर उनके घर में घुसे और भाजपा नेता की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद भाजपा नेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रंजीत श्रीनिवास ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ा था। वह पेशे से एक वकील थे।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सचिव केएस शान पर भी शनिवार को इसी तरह का एक हमला किया गया था जब वह बाइक से जा रहे थे। उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद हमलावर कार से बाहर आए और केएस शान की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। हमले में घायल केएस शान को अलाप्पुझा के एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद कोच्चि के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 12 घंटे के अंदर जिले में दो नेताओं की हत्याओं के बाद तनाव पैदा हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अलाप्पुझा में धारा 144 लागू कर दी गई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव एडवोकेट रंजीत श्रीनिवास और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सचिव केएस शान की हत्या की सीएम पिनराई विजयन ने निंदा की है।
Anil Kumar
Editor