लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड पर एक कार पार्किंग हॉल में आज दोपहर अचानक आग धधक गयी। इस दौरान अग्निकाण्ड की चपेट में आकर एंबुलेंस सहित दर्जनों गाडियां जलकर राख हो गयी। उधर आग की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी। वहीं इस अग्निकाण्ड से करोड़ों रूपए का नुकसान होने की बात भी सामने आ रही है। उधर अग्निकाण्ड के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा। जानकारी के अनुसार जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड पर करीब 500 गज जगह में इमरान नाम के व्यक्ति का पार्किंग हाल है। जहां रविवार को करीब 15 लोगों की गाड़ियां खड़ी थी। जिसमें एक एंबुलेंस भी थी। वहां आग लगने से सभी गाड़ियां जलकर राख हो गई।
आग की लपटें देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीमें और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड सीओ दीपक कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जिससे भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया।