8 अप्रैल की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

कोलकाता। बीरभूम हिंसा के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने गुरुवार को मुंबई से 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

जम्मू। अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों के लिए भेजे गए हथियारों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से बरामद किया है। गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने जम्मू के अखनूर के परगवाल में लाइन के पास तलाशी अभियान चलाते हुए एक एके-47 राइफल, 20 कारतूस दो मैगजीन, इटली निर्मित दो पिस्तौल और चार मैगजीन वह 40 कारतूस बरामद किए हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने मंत्रिमंडल पुनर्गठन से पहले गुरुवार को सभी 24 मंत्रियों से इस्तीफे ले लिए हैं। नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण 11 अप्रैल को होगा।

नई दिल्ली। वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए नियामक ट्राई ने यूएसएसडी संदेशों पर लगने वाला शुल्क समाप्त कर दिया है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंत्रियों और विधायकों का आयकर अब सरकार नहीं भरेगी आयकर भुगतान की प्रणाली में बदलाव के लिए सरकार ने नियमों में संशोधन करने के मद्देनजर अध्यादेश लाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 1 दिन में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 1033 नए मामले सामने आए हैं जबकि 43 लोगों की मौत हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा 32 मौत केरल में हुई है देश में कोरोना की सक्रिय मामले 11639 हो गए हैं।

पाकिस्तान ने अपने यहां सिख तीर्थ स्थलों पर 12 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले वैशाखी उत्सव में भाग लेने के लिए 2200 भारतीय सिख तीर्थ यात्रियों को वीजा जारी किया है।

लंदन। लेखिका गीतांजलि श्री का उपन्यास टांब ऑफ़ सैंड गुरुवार को बुकर पुरस्कार के शीर्ष 6 दावेदारों में शामिल हो गया इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के शीर्ष दावेदारों में शामिल होने वाली जो हिंदी भाषा की पहली कृति है।

कोरिया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, वहीं लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड दूसरे दौर के अपने अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।