बड़ा धमाकाः केरल के कन्वेंशन सेंटर में मीटिंग के दौरान ब्लास्ट! 1 की मौत और 20 से अधिक घायल, हर तरफ अफरा-तफरी

Spread the love

नई दिल्ली। केरल से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एर्नाकुलम में कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में जबरदस्त धमाका हुआ है। खबरों के मुताबिक जिस समय यह धमाका हुआ उस समय कन्वेंशन सेंटर यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी। इस धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाका होने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज आखिरी दिन था। धमाका कैसे हुआ और इसके क्या कारण रहे? यह अभी पता नहीं चल सका है। जिस समय धमाका हुआ उस समय हॉल में 2 हजार से अधिक लोग मौजूद थे। धमाके को लेकर पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं हुआ है। रविवार को यहां यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा हो रही थी। विस्फोट में घायल हुए 20 से अधिक लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। अग्निशमन दल के कर्मियों ने जले हुए शव को बरामद कर लिया है और बताया है कि हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना है। पता चला है कि जिस समय धमाका हुआ उस समय प्रार्थना सभा चल रही थी। इस दौरान कुछ वहीं घायल हो गए जबकि अन्य लोग मीटिंग हॉल से भागते समय घायल हो गए।