हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 3 दिनों के भीतर ही दो 2 छात्रों से कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पहले जहां उपमंडल अंब में एक पिता ने अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ कुकर्म किया। वहीं, अब ऊना मुख्यालय के साथ लगते एक गांव में दो पड़ोसियों ने 14 वर्षीय किशोर के साथ गलत काम किया है। बताया गया है, पीड़ित दसवीं कक्षा का छात्र है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर गांव का ही दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि मेरा 14 वर्षीय बेटा सोमवार देर शाम घर से दुकान पर सामान लेने के लिए गया था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया, तो बेटे की तलाश के लिए पिता दुकान पर जा पहुंचा। जहाँ दुकानदार ने बताया कि आपका बेटा काफी समय पहले ही चला गया है। वापस घर लौटने पर पिता ने पाया कि घर से कुछ दूरी पर बेटा खड़ा हुआ था जो कि रो रहा था। पिता ने रोने का कारण पूछा तो बेटे ने पड़ोस के ही 2 युवकों का नाम लेते हुए गलत काम करने की बात कही।
साथ ही पीड़ित ने बताया कि दोनों ने कहा कि अगर घर में बताया तो तुझे जान से मार देंगे। ऐसे में पिता ने पुलिस के पास शिकायत दी है। गौरतलब है कि इससे पहले उपमंडल अंब में 3 दिन पहले एक प्रवासी व्यक्ति ने अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ कुकर्म किया था। बड़े बेटे की शिकायत पर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया था। एसपी ऊना अर्जित सिंह ने बताया कि पुलिस में पिता की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।