नई दिल्ली। आप सांसद संजय सिंह के आवास पर आज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक आप सांसद के दिल्ली वाले घर पर ईडी की टीम तलाशी करने पहुंची है। खबरों की मानें तो संजय सिंह के घर पर यह तलाशी शराब घोटाले में की जा रही है। शराब घोटाले में दाखिल चार्जशीट में संजय सिंह का नाम था। इससे पहले मई 2023 में इसी केस के सिलसिले में संजय सिंह के करीबियों के यहां ईडी ने छापा मारा था। AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर उनके पिता ने कहा कि विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे। मैं उस समय का इंतजार करूंगा जब उन्हें मंजूरी मिलेगी। AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ PM मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं। मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें।