28 मार्च की मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। कोविड महामारी के चलते प्रतिबंधित की गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भारत ने रविवार से बहाल कर दिया है। पिछले करीब 2 साल से विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय बबल समझौतों के तहत भारत सीमित संख्या में उड़ानों का संचालन कर रहा था।

काठमांडू। चीनी विदेश मंत्री वांग यी कि नेपाल यात्रा के बीच दोनों देश बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव परियोजना को लेकर समझौता करने में विफल रहे। इस दौरान नेपाल ने कहा कि वह ऐसी किसी भी परियोजना को स्वीकार नहीं करेगा जो चीन की शर्तों पर की जाएंगी।

पणजी। प्रमोद सावंत सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज लोग मौजूद रहेंगे।

कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने रविवार को स्पष्ट किया है कि सोमवार से शुरु होने वाली दसवीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विद्यार्थियों को बिना हिजाब के ही बोर्ड की परीक्षा देनी होगी।

बालेश्वर। डीआरडीओ ने बालेश्वर के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में रविवार को भारतीय सेना के लिए बनाई गई सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम रेंज की मिसाइल (एमआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया। कई तरह की अत्याधुनिक क्षमता और तकनीक से लैस इस मिसाइल की रफ्तार 2448 किलोमीटर प्रति घंटा है। डीआरडीओ ने इजराइल की कंपनी आईआई के सहयोग से बनाया है।

तिरुपति। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में शनिवार देर रात बस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और जबकि 44 अन्य लोग घायल हो गए। घटना में शामिल सभी लोग अनंतपुरम जिले के निवासी है। जो रविवार सुबह होने वाले शादी की सगाई समारोह में शिरकत करने धर्मावरम से तिरुपति जा रहे थे।

नई दिल्ली। गूगल ने मशीन लर्निंग मॉडल का उपयोग करके मैप्स पर पिछले साल किए गए 10 करोड़ से अधिक आपत्तिजनक बदलावों को लाइव होने से रोक दिया है । इसके साथ ही कंपनी ने 70 लाख से अधिक नकली व्यवसायिक प्रोफाइल ओं की पहचान कर उन्हें हटा दिया है।

नई दिल्ली। समाचार चैनल की रविवार को जारी की गई बीएआरसी रेटिंग के अनुसार आज तक को पीछे छोड़कर TV9 भारतवर्ष देश का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला राष्ट्रीय हिंदी समाचार चैनल बन गया है। बीएआरसी रेटिंग के अनुसार TV9 भारतवर्ष की बाजार हिस्सेदारी 16.8% है वहीं दूसरे नंबर पर रहे आज तक की सारी 14.8% है।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी की गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1421 नए मामले मिले हैं। जबकि 149 लोगों की मौत हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा 141 मौतें अकेले केरल में हुई है

जम्मू। 30 जून से शुरू होने वाली 43 दिन की बाबा श्री अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए श्रद्धालु 11 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। यह यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।