मालगाड़ी का डिब्बा पलटने से मचा हड़कंप, 3 लोग हुए घायल

Spread the love

बिहार। अररिया में बुधवार सुबह जोगबनी-कटिहार रेलखंड में बथनाहा रेलवे स्टेशन पर सीमेंट लड़ी मालगाड़ी का एक डिब्बा अचानक पलट गया। जिसको लेकर अफरातफरी के बीच मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि, इस दौरान काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए। इनमें चंदन पासवान नामक एक मजदूर को ज्यादा चोट लगी है। उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में मजदूर सिकंदर पासवान व मनोज साह को भी चोटें आई, लेकिन ये खतरे से बाहर बताए गए हैं। सीमेंट उतारने के क्रम मे यह घटना हुई मालगाड़ी के पिछले हिस्से की एक बोगी पलटी है।

मजदूर प्रकाश पासवान, उपेन्द्र पासवान से इस घटना के संबंध में पुछा तो उन्होंने बताया कि सीमेंट का रैक जैसे ही आया, ठेकेदार द्वारा मजदूरों को बुलाकर डिब्बे से सीमेंट खाली करवाना शुरू किया गया। आधा सिमेंट खाली करने के बाद बोगी के एक तरफ अधिक दबाव पड़ने से बोगी पूरब की दिशा में पलट गई जिस कारण दो से तीन मजदूर सीमेंट की बोरी के अंदर दब गए। बमुश्किल मजदूरों को बाहर निकला गया जिन्हे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। इस घटना मे सिकंदर पासवान, चंदन पासवान, मनोज साह को चोट लगी है। चंदन पासवान के सीने मे चोटे आई है। चंदन को छोड़कर अन्य सभी मजदूर खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। इधर, बोगी पलटने की सूचना पर घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुँच जांच में जुट गए। घटना कैसे हुई, कहाँ लापरवाही हुई, इसकी जांच रेल विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुँचे बथनाहा रेलवे के सीजीएस अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि इस के संबंध में रेलवे के वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी है। इसके जांच के लिए कटिहार से जांच टीम भी आ रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बथनाहा स्टेशन पर काम कर रहे मजदूरों का आरोप था कि यहां उन्हें ठेकेदार द्वारा कोई ठोस सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है। मजदूर जान जोखिम में डाल प्रतिदिन स्टेशन परिसर में मजदूरी करते है। मजदूरी भी इन्हें सरकारी दर पर नहीं मिल रहा है। बोगी से सीमेंट की बोरी उतार रहे मजदूरों को मास्क की उपलब्ध नहीं कराई गई है। इससे वे लोग सीमेंट की धूल फांकने को मजबूर है। बिचौलियो द्वारा बथनाहा स्टेशन मे काम कर रहे कुछ मजदूरों को रेल विभाग का परिचय पत्र भी बनाया गया है, लेकिन जब रेलवे के अधिकारी से परिचय पत्र के संबंध में पूछने पर बताया गया कि रेल विभाग कोई परिचय पत्र जारी नहीं की है। इधर रेल अधिकारी ने पूरे मामले की जांच की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *