SBI Recruitment 2022– बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। एसबीआई ने विभिन्न विषयों में आठ विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी पदों के लिए निकाली भर्ती। इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल तक एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 08 अप्रैल, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 अप्रैल, 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 28 अप्रैल, 2022
शुल्क
जनरल/ ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए : 750/-
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए : कोई शुल्क नहीं
एसबीआई एससीओ भर्ती पदों का विवरण
पद : वरिष्ठ कार्यकारी (अर्थशास्त्री)
रिक्ति की संख्या : 02
पद : एडवाइजर (फ्रॉड रिस्क)
रिक्ति की संख्या : 04
पद : मैनेजर (परफोर्मेंस प्लानिंग एंड रिव्यू)
रिक्ति की संख्या : 02
शैक्षणिक योग्यता
वरिष्ठ कार्यकारी (अर्थशास्त्री) के पद के लिए उम्मीदवार के पास Statistics/Mathematical Statistics/Mathematical Economics/ Economics/ Econometrics/ Statistics & Informatics/Applied Statistics & Informatics में 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या 60% अंकों के साथ फाइनेंस स्पेशलिटी के साथ एमबीए / पीजीडीएम होना चाहिए। साथ ही तीन साल का कार्य अनुभव।
सलाहकार (फ्रॉड रिस्क) के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए और एक सेवानिवृत्त आईपीएस या राज्य पुलिस / सीबीआई / खुफिया ब्यूरो / सीईआईबी अधिकारी के तौर पर पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
वहीं मैनेजर (परफोर्मेंस प्लानिंग एंड रिव्यू) पद के लिए उम्मीदवार के पास B.Com./B.E./B.Tech और PG in Management/MBA की डिग्री के साथ चार साल का अनुभव होना चाहिए।
Anil Kumar
Editor