8 मार्च की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय और उत्कृष्ट काम करने वाली 29 महिलाओं को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

कोलकाता। बंगाल विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को भाजपा विधायकों के विरोध के चलते राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपना अभिभाषण नहीं दे सके।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों के लिए सोमवार को 57. 53% मतदान हुआ।

देहरादून। उत्तराखंड की लघु फिल्म पताल ती का साउथ कोरिया में आयोजित होने जा रहा अंतरराष्ट्रीय बुसान फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन हुआ है। यह फिल्म हिमालय क्षेत्र की एक गांव में रह रहे किशोर पोते और मरणासन्न दादा के जीवन पर आधारित है जिसका फिल्मांकन भोटिया बोली में किया गया है।

बंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या मामले में 10 आरोपितों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यूएपीए लगा दिया है।

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति रफीक तरार का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह 1997 से 2001 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे।

बुलंदशहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की हॉस्टल की मैस में सोमवार की सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। जिसमें दो रसोईया एक कर्मचारी वह 12 छात्र समेत 15 लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोलकाता। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में 117 बटालियन कैंप में एक एक जवान ने अपने साथी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दी।

मुंबई की एक विशेष अदालत ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के गैंग की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हैदराबाद ।तेलंगाना विधानसभा में भाजपा के 3 विधायकों को बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन से निलंबित कर दिया गया । विधानसभा अध्यक्ष पोछाराम श्रीनिवास रेड्डी ने कार्यवाही में बाधा डालने के लिए राजा सिंह, रघुनंदन राव और ईटेला राजेंदर को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।