24 मार्च की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

कोलकाता। बंगाल की बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके के बोगटूई में बीते सोमवार की रात तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद हुई हिंसा में 10 लोगों को जिंदा जलाने की घटना पर कोलकाता हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार से 24 घंटे में इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

देहरादून। लगातार दूसरी बार पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

हैदराबाद। तेलंगाना की सिकंदराबाद में बुधवार की तड़के कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग में 11 प्रवासी मजदूरो की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई। सभी मजदूर बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे।

गाजियाबाद के प्रताप विहार में मंगलवार की रात न्यू रेनबो स्कूल के बाहर नाला निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान स्कूल की चाहरदीवारी गिरने से काम कर रहे 5 मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। जिसमें 3 कामगारों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

नई दिल्ली। लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई कर रहे द्वारका के वैभव शर्मा ने छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल की है। इस बार स्टूडेंट यूनियन के पोस्टग्रेजुएट अफसर यानी कि छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए 12 छात्र मैदान में थे जिसमें वैभव ने जीत हासिल की।

अहमदाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को गुजरात की यात्रा पर रहेंगे गुरुवार सुबह 11:00 बजे राष्ट्रपति विधान सभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे।जिसके बाद वह द्वारिका में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने भी जाएंगे।

रांची। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया। राणा कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे जिनके खिलाफ चारा घोटाला के 7 मामले चल रहे थे इनमें से छह में उन्हें सजा मिली थी।

झारखंड के गढ़वा में नकाबपोश अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटकर एक चरवाहे की निर्मम हत्या कर दी साथ ही उसकी 40 पेड़ों को भी मार डाला जबकि चरवाहे के भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने चरवाहे व उसकी 40 भेड़ों का शव बरामद कर लिया है जबकि घायल भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है।