4 अप्रैल की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी सिपाहियों पर रविवार शाम करीब 7:30 बजे एक युवक ने धार्मिक नारा लगाते हुए नारियल काटने वाले धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे रविवार को तीन दिवसीय सरकारी यात्रा पर सिंगापुर रवाना हो गए हैं, जहां वह द्विपक्षीय सैन्य सहयोग मजबूत करने की संभावना की तलाश करेंगे इस दौरान नरवणे सिंगापुर के वरिष्ठ सैन्य एवं नागरिक नेतृत्व से बातचीत करेंगे।

नई दिल्ली। थल सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अगले थल सेना प्रमुख हो सकते हैं, दरअसल वर्तमान थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने इस माह के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनके बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ही थल सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। लखीमपुर खीरी में हुई इस हिंसा में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

ऋषिकेश। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल को जोड़ने वाले लक्ष्मण झूला पुल के टूटने से पुल पर पैदल आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में स्थित सिद्धपीठ हाट कालिका मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर 8 तल वाली गुफा मिली है इस गुफा के अंदर चट्टानों में विभिन्न पौराणिक चित्र उभरे हुए हैं जबकि यहां बने शिवलिंग पर चट्टान की तरफ से पानी भी गिर रहा है।

नई दिल्ली। सीबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली राजस्थान हरियाणा उत्तराखंड मध्य प्रदेश गुजरात उत्तर प्रदेश में 22 स्थानों में छापेमारी करते हुए आभूषण और छड़ो के रुप में सोना और 1.1 करोड रुपए की नगदी जब्त की है।

अमरोहा में स्थित श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय की शिक्षिका ने कुलपति वह फार्मेसी विभाग के डीन पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है दोनों के खिलाफ अदालत के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नई दिल्ली। भारत ने वित्त वर्ष 2021– 22 में 417.8 अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है। यह निर्यात वित्त वर्ष 2020– 21 के मुकाबले 40% अधिक है।