सनसनीखेजः नशेड़ी ने तीन माह के मासूम बेटे को छत से फेंका! अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, पैसों को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद

Spread the love

नई दिल्ली। राजस्थान के सीकर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नशेड़ी पिता ने अपने तीन माह के बेटे को छत से नीचे फेंक दिया। आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के एक दिन बाद बच्चे की बच्चे की मां ने पति के खिलाफ बेटे की हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी शाहरुख जालूपुरा जयपुर का रहने वाला है. वह पिछले 8 महीने से सीकर में अपनी ससुराल में रह रहा है। शाहरुख ने अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे। जब पत्नी ने इनकार कर दिया तो उसने मासूम बेटे को छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद जब परिजनों ने देखा तो तुरंत दौड़े और बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।