17 अप्रैल की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।

नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में निकाली गई शोभायात्रा पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया इस दौरान उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी ऐसा में पुलिस एसआई मदन लाल मीणा समेत कई लोग घायल हो गए।

तिरुवनंतपुरम। केरल के पलक्कड़ जिले में बाइक सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता 45 वर्षीय एसके श्रीनिवासन की दुकान में घुसकर सरेआम तलवारों और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं शुक्रवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी।

पंजाब में अब हर परिवार को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी इसका लाभ राज्य के सभी अमीर व गरीब 6300000 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा यह घोषणा 1 जुलाई से लागू होगी।

चंडीगढ़। पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य व पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सांसद के रूप में मिलने वाले वेतन को किसानों की बेटियों की शिक्षा पर खर्च करने की घोषणा की है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

लंदन। रूस ने शनिवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, गृह मंत्री प्रीति पटेल, वित्त मंत्री ऋषि सुनक समेत कई मंत्रियों और राजनीतिक नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतवंशी राज नायक रचना सचदेवा कोरहोनेन को माली में अपना राजदूत नामित किया है। बीते 1 माह में अमेरिका में तीसरे भारतवंशी को इस रूप में नामित किया गया है।

काबुल । अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने देश के स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की टाई पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अफगानिस्तान की शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा निदेशालय ने इस संदर्भ में एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों में छात्रों शिक्षकों को टाई पहनने की अनुमति नहीं होगी।