15 अप्रैल की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। देश के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यों उनकी नीतियों समेत उनके जीवन से जुड़े अहम पहलुओं को समेटे हुए भव्य और हाईटेक संग्रहालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र को समर्पित किया।

देहरादून। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने गृह विभाग को नोडल विभाग के रूप में नामित कर दिया है, गृह विभाग इसके लिए समिति गठित करने के साथ ही समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करेगा।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल मुस्ताक अहमद जरगर को केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यूएपीए के तहत आतंकी घोषित कर दिया है।

नई दिल्ली। अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर गुरूवार की सुबह एक मूक-बधिर युवती ने 40 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी । जिसमें युवती को गंभीर चोट आ गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां करीब 14 घंटे तक जिंदगी से जूझने के बाद आखिरकार युवती की मौत हो गई।

नई दिल्ली के जामिया नगर इलाके में ओखला गांव में स्थित वैफल मेनिया नामक रेस्टोरेंट में गुरुवार को हुए जोरदार धमाके में एक युवक की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में गुरूवार को सुरक्षा बलों ने 4 घंटे की भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को ढेर कर दिया।मारे गए सभी आतंकी स्थानीय है। वही इस ऑपरेशन के दौरान वाहन पलटने से दो जवान शहीद हो गए।

अमरावती। आंध्र प्रदेश की न्यू एलुरु जिले में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से छह श्रमिकों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में से 4 श्रमिक बिहार के हैं।

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बिजली विभाग के लाइनमैन गोकुल के आत्मदाह प्रकरण में नामजद अवर अभियंता और एक लाइनमैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेई और इस लाइनमैन पर आरोप था कि इन दोनों ने गोकुल से तबादले के लिए ₹100000 और एक रात के लिए पत्नी को उसके पास भेजने की मांग की थी।

हैदराबाद। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके को वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण पर रोक लगा दी है।

मुंबई। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट गुरुवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अपने मुंबई स्थित घर वास्तु हाउस के प्रांगण में सात फेरे लिए।