अजय राय के विवादित लटके-झटके वाले बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार, बोलीं- महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का का विषय नहीं

Spread the love

कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दिए लटके-झटके वाले बयान को लेकर मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी करने पर अजय राय की मुश्किलें लगातार बढ़ता जा रही है। अजय राय के खिलाफ यूपी के राबर्ट्सगंज में केस दर्ज किया गया है। सोनभद्र के सर्कल ऑफिसर राहुल पांडे ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर कड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय को नोटिस थमाते हुए 28 दिसंबर को मामले में सफाई देने के लिए हाजिर होने का आदेश दिया है।

इसी बीच अब अजय राय के लटके-झटके वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अजय राय के विवादित बोल पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि बनारस, हिंदुस्तान और खासतौर पर उत्तर भारत को जो लोग जानते है। हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता में महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का का विषय नहीं है। उनकी राजनीतिक संस्कार के दर्पण हो सकता है। लेकिन काशी का मौक्ष दयानी का ये ना संस्कार है, ना ऐसे शब्द हमारे राजनीतिक, सांस्कृतिक या सामाजिक श्रृंगार का वर्णन है। उसका एक भाग है।

आगे स्मृति ईरानी ने कहा अगर गांधी खानदान को पसंद है अभद्र भाषा तो कोई भी कांग्रेसी जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है वह माफी क्यों मांगेगा। अगर ऐसी टिप्पणी करके ही तमग्गा पाया जा सकता है तो ये विषय गांधी खान के संस्कारों का है। साधारण कांग्रेस का कार्यकर्ता तो छोड़ दीजिए। साधारण राजनीतिक कार्यकर्ता इस प्रकार की टिप्पणियां नहीं करते।

इससे पहले स्मृति ईरानी ने अजय राय के आपत्तिजनक बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?