सेना के बाद अब राहुल ने दिया हिंदी भाषा को लेकर बयान, बोले- भाजपा के नेता जहां भी जाते हैं, अंग्रेजी के खिलाफ बात करते हैं

Spread the love

अलवर। यूं तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के विरोध में सिय़ासी परिदृश्य उत्पन्न करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक निकाल रहे हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह माहौल बीजेपी के नहीं, बल्कि कांग्रेस के विरोध में ही बन रहा है, जिसका पार्टी को ना महज लोकसभा, अपितु इससे पूर्व कई निर्धारित विधानसभा चुनावों में भी भुगतना पड़ सकता है और इसका कसूरवार अगर किसी को ठहराया जाए, तो जुबां पर सबसे पहला नाम राहुल गांधी का ही आएगा।

जी हां। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले भारतीय जवानों का अपमान सम्बंधित बयान और अब हिंदी भाषा को लेकर विवादित टिप्पणी। उन्होंने हिंदी भाषा को अंग्रेजी की तुलना में कमतर बताया है, जिसे लेकर अब वे आलोचनाओं में घिर चुके हैं। बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब आपको आगे बताते हैं कि आखिर कांग्रेस नेता ने हिंदी भाषा को लेकर क्या कुछ कहा है?

राहुल गांधी ने राजस्थान के अलवर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नेता जहां भी जाते हैं, अंग्रेजी के खिलाफ बात करते हैं। स्कूलों में अंग्रेजी नहीं होनी चाहिए। कभी आप उनसे पूछिए की उनका बेटा किस स्कूल में पढ़ता है? इनके सभी CM, सांसदों, विधायकों के बच्चें अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जाते हैं। उन्होंने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नहीं चाहते हैं कि देश के गरीब का बच्चा अंग्रेजी सीखे। मैं ये नहीं कहता कि हिंदी या अन्य भाषाएं नहीं सीखनी चाहिए मगर आपको दुनिया के दूसरे देशों से बात करनी है तो वहां हिंदी काम नहीं आएगी, वहां अंग्रेजी ही काम आएगी। राहुल ने आगे कहा कि इंग्लैंड और अमेरिका के लोगों कें साथ बात करने के दौरान हिंदी भाषा काम नहीं आती है। यह भाषा आज की तारीख में रोजगारपरक भाषा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें पूरी दुनिया से खुद का जुड़ाव स्थापित करना है, तो हमें अंग्रेजी का सहारा लेना ही होगा। अब राहुल अपने इसी बयान को लेकर चौतरफा घिर चुके हैं।

बता दे, इससे पहले कांग्रेस नेता ने भारतीय सैनिकों को लेकर कहा था कि हमारे सैनिक चीनी सैनिकों से पीट रहे हैं। जिसे लेकर बाद में उनकी विरुद्ध तीखी प्रतिक्रियाएं दिखी। आज केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने संसद में राहुल गांधी द्वारा भारतीय सैनिकों का अपमान किए जाने को अनुचित बताया है। उनसे पहले भी बीजेपी की कई ब़ड़े नेता राहुल के बयान को गलत बता चुके हैं।