गणतंत्र दिवस 2022: इस बार विदेशी मेहमान नहीं बल्कि समारोह में शामिल हुए ये खास मेहमान, जानिए इस बारे में सब कुछ

Spread the love

नई दिल्ली– देश आज अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं। पूरे देश में इस दिन हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया जा रहा हैं। हालंकि इस बार भी कोरो ना के चलाते समारोह में कोई भी विदेशी मेहमान शामिल नहीं हैं, लेकिन इस बार समारोह में कुछ खास मेहमानों को शामिल किया गया हैं, जो हैं तो आम इंसान लेकिन वह इस समारोह में बतौर खास मेहमान शामिल हुए। इस बार 565 ऐसे खास मेंहमानों को समारोह में आमंत्रित किया गया था जो वाकई में एक काबिले तारीफ कदम है, दरअसल इन 565 लोगो में वह शामिल हैं जो देश के निर्माण में अपना अहम योगदान देते हैं, जिनमें शामिल हैं 115 सफाई कर्मचारी, 100 हेल्थ वर्कर्स, निर्माण सेक्टर के 250 मजदूर, व 100 ऑटो चालक जैसे आम लोग, जिन्हें विशेष मेहमानों वाली दर्शक दीर्घा में जगह दी गई। इनमें से कई मजदूर ऐसे भी थे, जिन्होंने विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां तैयार की थीं। जिन्हें राजपथ की परेड में देश एकता, शक्ति, विविधता और अन्य पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए दिखाया गया था।