कांवड़ यात्रा 2023: बिना साइलेंसर मोटरसाइकल चालकों को डीजीपी अशोक कुमार का कड़ा सन्देश! कह दी ये बात

Spread the love

हरिद्वार। कल यानि 4 जुलाई से कांवड़ मेला शुरू हो रहा है। जिसको लेकर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रा पर उत्तराखण्ड आ रहे श्रद्धालुओं के लिए  जरुरी नियम के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सबसे पहले गुरु पूर्णिमा की बधाई के साथ ही कहा कि कांवड़ यात्रा पर उत्तराखण्ड आ रहे हैं, तो ये नियम जरूर जान लें। कांवड़ यात्रा 2023 को सुगमता और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ यात्रा मोटरसाइकिल पर भी करते हैं। इस दौरान कुछ अपनी मोटरसाइकिल का साइलेंसर हटा देते हैं, जिससे मोटरसाइकिल में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। जो उनके व उनके साथियों के लिए खतरनाक है। कांवड़ यात्रा के दौरान बिना साइलेंसर की मोटरसाइकिल को हरिद्वार प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।