उत्तराखंड अंकित हत्याकांड: शराब की शौकीन थी माही! नौकरानी के साथ अक्सर जमाती थी महफिलें

Spread the love

उत्तराखंड के चर्चित हल्द्वानी कोबरा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिसे ने इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर हर रोज नये खुलासे कर रही है। आज अंकित हत्याकांड में पुलिस ने एक और खुलासा किया। पुलिस ने बताया माही और उसकी नौकरानी शराब की शौकीन थी।

बता दें पुलिस ने बहुचर्चित अंकित चौहान हत्याकांड में फरार 50 हजार की इनामी नौकरानी और उसके पति को पश्चिमी बंगाल में गिरफ्तार किया। जिसके बाद आज पुलिस दोनों को लेकर हल्द्वानी पहुंची। जहां नौकर और नौकरानी ने कई खुलासे किए। नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया माही का नौकर और नौकरानी नेपाल बॉर्डर होते हुए पश्चिमी बंगाल पहुंचे थे। वहां ये दोनों अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे थे। ये दोनों लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सर्विलांस की मदद से नौकर-नौकरानी को पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार किया है। ये दोनों बांग्लादेश भागने की फिराक में थे। एसएसपी ने बताया नौकरानी और नौकर पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। पूछताछ में पता चला माही और उसकी नौकरानी उषा शराब पीने के शौकीन थे. दोनों अक्सर शराब पीते थे. जिसके कारण दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. माही अक्सर नौकरानी उषा के झोपड़ी में जाया करती थी। ये अंकित को अच्छा नहीं लगता था। अंकित चौहान की शिकायत पर झोपड़ी मालिक ने उषा चौहान को घर से निकाल दिया था। जिसके बाद से ही नौकरानी और उसका पति राम अवतार अंकित चौहान से चिढ़ने लगे थे इसी कारण उन्होंने इस हत्याकांड में माही का साथ दिया। गौरतलब है 15 जुलाई को व्यापारी अंकित चौहान की लाश उसकी कार में मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर माही समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अंकित चौहान की गर्लफ्रेंड माही ने सपेरे और अपने बॉयफ्रेंड दीप कांडपाल के साथ मिलकर कोबरा सांप से डसवाकर उसकी हत्या कर दी। अंकित की मौत स्वाभाविक लगे इसके लिए उसे कोबरा से डसवाया गया। मामले में सबसे पहले सपेरे की गिरफ्तारी हुई। जिसके बाद मुख्य मास्टरमाइंड माही और उसके प्रेमी दीपक कांडपाल की गिरफ्तारी हुई। अब फरार नौकर-नौकरानी को गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल से हल्द्वानी लाया गया। एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹25000 के इनाम देने की घोषणा की है।