धीरेंद्र शास्त्री के सपोर्ट में उतरे कैलाश विजयवर्गीय, कहा- धीरेंद्र शास्त्री पर सवाल उठ रहे वो सरासर गलत

Spread the love

नई दिल्ली। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में खुलकर आ गए है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाना गलता है। जिस तरह से धीरेंद्र शास्त्री पर सवाल उठ रहे वो सरासर गलत है। ज्ञाते हो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा था।

इसी बीच भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने धीरेंद्र शास्त्री के सपोर्ट करते हुए कहा, मैंने उनका इंटरव्यू देखा है। उन्होंने कहा कि मैं कोई जादू चमत्कार नहीं करता हूं। मुझे अपने इष्ट पर विश्वास है और मैं उन इष्ट का नाम लेता हूं। जिससे उनकी समस्या का निराकरण हो जाता है। ऐसे आप जावरा दरगाह पर जाओगे। वहां पर भी लोग नाचते-कूदते और ठीक हो जाते है। उसके बारे में कोई प्रश्न चिन्ह नहीं उठाता है।

गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए पत्रकारोंं के सामने चमत्कार का लाइव डेमो भी दिखाया था। इससे पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में अहम बयान दिया था। रामदेव ने धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों करते हुए कहा था कि दूसरे धर्म के लोगों पर कोई प्रश्न नहीं करता है। धीरेंद्र शास्त्री के पीछे कुछ पाखंडी टूटकर पड़े है और बोले रहे है कि क्या ये भगवान की कृपा है, क्या बालाजी की कृपा है।