चमोली। चमोली में बीएड के छात्रों द्वारा गोपेश्वर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन को नशा उन्मूलन, प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड और गंगा को स्वच्छ रखने जैसे प्रस्तुति के माध्यम से जागरूक किया गया। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में संचालित बीएड (स्ववित्त पोषित) के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने ग्रुप के माध्यम से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति गोपीनाथ मन्दिर के प्रांगण में दी गई। बीएड ईपीसी पाठ्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान में विभिन्न ग्रुप द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया, जिसमें श्रीदेव सुमन ग्रुप द्वारा प्लास्टिक से धरती को कैसे सुरक्षित रखें, तीलू रौंतेली ग्रुप द्वारा सन्देश दिया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ विभागाध्यक्ष डा. आरके यादव, डा. समीक्षा, डा. रुपिन, डा. बबीता आदि मौजूद रहे।
Related Posts
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पहुंचे देहरादून।
- admin
- September 12, 2023
- 0