17 फरवरी– देश की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जनपद स्थित आवास में कार सवार एक व्यक्ति ने जबरन घुसने की कोशिश की लेकिन इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोककर काबू में कर लिया।

बेंगलुरु। कर्नाटक में बुधवार को इंटर और डिग्री कॉलेज खुले तो कई छात्राएं बुर्का पहनकर स्कूल पहुंची लेकिन किसी को भी प्रवेश नहीं मिला।

मुंबई। डिस्को किंग बप्पी लहरी का 69 वर्ष की उम्र में मुंबई के जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में निधन हो गया।

नई दिल्ली। सड़क परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को मोटरसाइकिल पर 4 साल से कम उम्र के बच्चों को ले जाने के संबंध में नए नियमों को अधिसूचित किया है जिसके तहत अब बच्चों के लिए हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट को अनिवार्य होगी। जबकि बाइक की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए जो नियम अगले साल 15 फरवरी से लागू होंगे।

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा ने बुधवार को मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार असम वैभव से सम्मानित किया।

गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा ने बुधवार को ऐलान करते हुए कहा कि राज्य की सभ्यता व संस्कृति से मिलना खाने वाली जगह के नामों को बदला जाएगा इसके लिए जल्द ही एक पोर्टल लांच कर लोगों की सलाह मांगी जाएगी।

बाराबंकी। में लखनऊ अयोध्या हाईवे के किनारे खड़े कंटेनर में टकराने से कार सवार पति पत्नी और दो बच्चों समेत छह लोगों की मौके पर मौत हो गई।

अहमदाबाद। दक्षिण गुजरात के वलसाड में स्थित एक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का विषय मेरा आदर्श नाथूराम गोडसे रखने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता कराने की आरोपित युवा विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आगामी आईपीएल के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।

कुशीनगर। उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शादी की रस्म अदायगी करने आई महिलाओं व बच्चियों समेत 13 लोगो की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।जबकि कई महिलाएं घायल हो गई।