कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शादी की खुशियां एक पल में ही मातम में बदल गई जब वहां शादी की रस्म अदायगी करने आई 13 महिलाओं व बच्चियों की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।जबकि कई महिलाएं घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे की गुरुवार को शादी होनी है। जिसके चलते गांव की महिलाएं बुधवार की देर शाम हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में स्थित कुएं पर मटकोड़ की रस्म अदा करने गई थीं। जिनके साथ कई बच्चे भी गए थे। रस्म के दौरान लोग डांस देखने के लिए कुएं के ऊपर बने स्लैब में चढ़ गए तभी भार बढ़ने से कुएं की स्लैब टूट गई और देखते ही देखते कई लोग कुंए में समा गए और इस हादसे में 13 महिलाओं व बच्चियों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। जिनका राहत बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया दुःख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुए में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य संचालित करने तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए हादसे में दुःख जताते हुए कहा की, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।