नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने को डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है। इससे पहले नागेश्वरम 2019 से 2021 तक पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के पूर्व अंशकालिक सदस्य थे। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। वित मंत्रालय ने कहा, “सरकार ने डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है और उन्होंने आज से अपना प्रभार संभाल लिया है।”नागेश्वरन की नियुक्ति केवी सुब्रमण्यम की जगह पर हुई हैं। सुब्रमण्यम ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर तीन साल रहने के बाद 17 दिसंबर 2021 को इस्तीफा दिया था।
देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति से पहले नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूलों और प्रबंधन संस्थानों में पढ़ाया है।
कौन हैं नए सीईए अनंत नागेश्वरन
देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति से पहले नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। नागेश्वरन आईएफएमआर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन का पद संभाल चुके हैं साथ ही वह क्रेना विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के विशिष्ट विजिटिंग प्रोफेसर भी रह चुके हैं। नागेश्वरन ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और विश्वविद्यालय से एमहर्स्ट में मैसाचुसेट्स के विषय पर डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है।
