बजट 2022– 1 फरवरी को पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, इस बार हलवा नहीं मिठाई से हुई शुरूआत, जानिए क्या हैं बजट पेश करने से पहले होने वाली यह हलवा सेरेमनी

Spread the love

नई दिल्ली। आगामी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश करेंगी और ऐसा दूसरी बार होगा जब यह बजट पेपरलेस होगा। कोरोना को देखते हुए यह फैसला लिया गया हैं, इसके साथ ही इस बार बजट पेश करने से पहले होने वाली पारंपरिक हलवा सेरेमनी का भी आयोजन नहीं किया गया।
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए इस बार हलवा सेरेमनी रस्म नहीं की गई है। बल्कि इसके बजाय कोर कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिठाई दी गई।



•क्या होता हैं हलवा सेरेमनी
बजट की प्रिंटिंग हर साल नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हो जाती है। वित्त मंत्रालय के ऑफिस में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है और बांटा जाता है। वित्त मंत्री खुद इस कार्यक्रम की अगुवाई करते हैं। उनके अलावा वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी इस रस्म में शामिल होते हैं। हलवा सेरेमनी के बाद बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए बजट बनाने में शामिल अधिकारियों का “लॉक-इन” होता है। नॉर्थ ब्लॉक के अंदर स्थित बजट प्रेस, केंद्रीय बजट की प्रस्तुति तक की अवधि में सभी अधिकारियों को रखा जाता है और केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ही यह अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार जनों और दोस्तो से मिल सकते हैं।इसका मकसद बजट को गोपनीय रखना होता है।

ऐप में भी देख सकते हैं बजट:
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट को पेपरलेस रूप में पेश किया गया था और यह इस साल भी जारी रहेगा। सांसदों और आम जनता द्वारा बजट दस्तावेजों की परेशानी मुक्त पहुंच के लिए एक ” केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप ” भी लॉन्च किया गया था। पिछले साल की तरह इस साल भी 1 फरवरी 2022 को संसद में बजट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय बजट 2022-23 मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा ।

ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आम जनता के लिए बजट दस्तावेज केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) पर डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध होंगे।