जदयू के शीर्ष नेता भाजपा के संपर्क में हैं, उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, नीतीश बोले- उनकी क्या इच्छा है हमे तो नही मालूम

Spread the love

पटना। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेता भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं। रविवार शाम पटना लौटने के बाद कुशवाहा ने कहा कि वह बीमार थे, उन्हें एम्स-दिल्ली में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब ठीक हैं। उन्होंने कहा कि मैं एम्स-दिल्ली में भर्ती था और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मुझसे मिलने आए। यह सही बात है कि कुछ भाजपा नेता एम्स-दिल्ली आए और मुझसे मिले, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल होने की योजना बना रहा हूं। इसकी गलत व्याख्या की गई और पटना में अफवाहें फैलाई गईं।

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- उपेंद्र कुशवाहा तो आते जाते रहते हैं .. अभी कुछ दिन पहले मिले थे तो पक्ष में ही बोल रहे थे…वैसे उनकी क्या इच्छा है हमे तो नही मालूम।

बताया जा रहा है कि अब तक तीन बार उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी नेताओं के संपर्क में आ चुके हैं। वहीं राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चाओं का भी बाजार गुलजार हो चुका है कि रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी के बाद राजद और जदयू के बीच रार तेज हो चुकी है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में बिहार की राजनीति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।