32वी मां वैष्णो दरबार यात्रा का आगाज़ होने से पहले श्री दुर्गा यात्रा समिति ने गणेश जी सौंपा प्रथम निमंत्रण, 6 अक्टूबर को यात्रा का प्रस्थान

Spread the love

रुद्रपुर। श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा आज श्री दुर्गा मंदिर में भगवान श्री भगवान गणेश जी को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पन्चामृत स्नान कराया ओर पूजा की गई नए वस्त्र और आभूषण मुकट आदि पहनाया गया और भगवान को लड्डुओं, मोदक ओर फलों का भोग लगाया गया साथ ही आयु सारी संगत ने भगवान गणेश जी के बहुत सुंदर सुंदर भजन गए तत्पश्चात् भगवान जी की आरती उतारी गई और 32वी मां वैष्णो दरबार यात्रा जाने के लिए सर्वप्रथम भगवान गणेश को प्रथम निमंत्रण दिया गया यात्रा समिति के संयोजक वेद ठुकराल ने बताया कि इस वर्ष 32वीं मां वैष्णो दरबार यात्रा 6 अक्टूबर 2023 को प्रस्थान करेगी और 14 अक्टूबर को मां ज्वाला जी से पवित्र ज्योति लेकर रुद्रपुर नगर में पहुंचेगी।

गणेश उत्सव में आज सभा की अध्यक्ष रेनू अरोरा ,पंडित नवीन शास्त्री, महंत राजीव ठक्कर, गुरशरण बब्बर, किशन लाल नारंग, संदीप धीर, कृष्ण मुरारी धीर, देवेंद्र कुकरेती,चंद्रपाल अरोरा, जुगनू, विक्की कक्कड़, अमित दुआ, नजीर, विपिन अरोड़ा, मनोज सलूजा, रोहित, अंशु कक्कड़, पवन गाबा पल्ली, चंद्र अरोरा, मदान आदि स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं शामिल थे।