बालासोर हादसे के बाद एक बार फिर पटरी पर दौड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस, घटनास्थल के पास रेंगती आई नजर

Spread the love

बालासोर रेल हादसे के बाद देश ने जो तबाही और मौत का दर्दनाक मंजर देखा था, अभी तक उससे कोई उबर नहीं सका है। एक के बाद एक तीन ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत से 270 से भी अधिक लोगों की जान चली गई जबकि इस हादसे में करीब 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए। 100 शवों की पहचान नहीं की जा सकी। इस हादसे में जो ट्रेन सबसे ज्यादा छतिग्रस्त हुए थी वो थी कोरोमंडल एक्सप्रेस। लेकिन अब एक बार फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

 

हादसे के चार दिन बाद ही ये ट्रेन एक बार फिर बालासोर जिले में बाहानगा बाजार स्टेशन के पास से शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से डाउन ट्रेन ने मंगलवार (6 जून) को 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उसी स्थान से गुजरी जहां हादसा हुआ था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से ही चलेगी। ये ट्रेन एक बार फिर 15:20 बजे से पर शालीमार से दौड़ेगी। 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगर बाजार स्टेशन के पास हुए बालासोर के हादसे में 1200 से भी अधिक यात्री बुरी तरह घायल हो गए थे।

Balasore Train Accident

ये हादसा बहानगर बाजार स्टेशन के पास हुआ था जहां एक के बाद एक तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। बता दें कि लूप पर खड़ी मालगाड़ी में जाकर कोरोमंडल एक्सप्रेस 130Km/h से जाकर टकरा गई थी। इसके बाद पीछे से आ रही एक और ट्रेन सीधे आकर कोरोमंडल एक्सप्रेस में घुस गई थीं। जब घटनास्थल के पास से पुनः ट्रेन गुजर रही थी तो काफी लोग वहां मौजूद रहे।