5 मई देश की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

कानपुर। ललितपुर पाली थाने के सरकारी आवास में 13 साल की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के साथ थाना प्रभारी दुष्कर्म के मामले में कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने में तैनात 6 एसआई, 6 कॉन्स्टेबल, 10 आरक्षी, पांच महिला आरक्षी समेत थाने के सभी 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

नई दिल्ली। मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नीट के जरिए ही अब देश के आर्म्ड फोर्सेज नर्सिंग कॉलेज में भी दाखिला मिलेगा। अब तक आर्म्ड फोर्सेज नर्सिंग कॉलेज में भी दाखिले के लिए अलग से परीक्षा देनी होती थी।

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों की अपनी यूरोपीय यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को फ्रांस पहुंचे और राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की।

नई दिल्ली। फेसबुक ने मार्च में दो करोड़ 16 लाख आपत्तिजनक कंटेंट पर कार्रवाई की है इंटरनेट मीडिया कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 1 से 31 मार्च के बीच इन आपत्तिजनक कंटेंट पर कार्रवाई की गई।

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में खदान के दौरान एक किसान को 11 .88 कैरेट का हीरा मिला है इस हीरे की अनुमानित कीमत ₹50 लाख है इसके बाद किसान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में हीरे को जमा करा दिया गया है जिसे नीलामी में शामिल किया जाएगा।

पटियाला। बीती 29 अप्रैल को हुई हिंसा की जांच के लिए सरकार ने बुधवार को विशेष जांच दल का गठन किया है। पहली एसआईटी घटना के दिन बनाई गई थी जो हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करेगी। वहीं दूसरी एसआईटी इस घटना में पुलिस प्रशासन की भूमिका जाचेंगी।

मेरठ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसकी फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चिपका कर पूरे परिवार को भगोड़ा घोषित कर दिया है इसके साथ ही पुलिस याकूब और उसके परिवार पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है।