30 अप्रैल: देश – विदेश की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

बीजिंग। चीनी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को चीन ने वापस अपने देश में आने की अनुमति देने की घोषणा की है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए चीन द्वारा लगाए गए वीजा और उड़ान प्रतिबंधों के चलते लगभग 23000 छात्र पिछले 2 साल से भारत में फंसे हुए हैं। चीन की इस घोषणा के बाद बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने चीन लौटने के इच्छुक भारतीय छात्रों से दूतावास की वेबसाइट पर 8 मई तक गूगल फॉर्म भरकर जरूरी सूचना उपलब्ध करवाने को कहा है।

नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से 90 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने शुक्रवार को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म से जुड़े बड़े सेलर्स के ठिकानों पर छापे मारे इस दौरान जांचकर्ताओं ने डाटा और दस्तावेज जब्त किए।

थिंपू। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को भूटान के प्रधानमंत्री लियोनचेन लोट शेरिंग से मुलाकात कर वर्तमान वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

मुंबई । अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की जमानत याचिका पर आज शनिवार को मुंबई की एक सत्र अदालत सुनवाई करेगी। राणा दंपति की ओर से शुक्रवार को अधिवक्ता आबाद पोंडा जमानत याचिका के लिए अदालत में पेश हुए।

राजौरी। जम्मू के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी सेक्टर में शुक्रवार को गश्त के दौरान हुए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के मेजर समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उधमपुर के कमान अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ऋषिकेश। चार धाम समेत श्री हेमकुंड धाम की यात्रा के लिए अब तक 2,88,885 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तहत अब तक करीब 700 बसों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। गौरतलब हो कि 3 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री, वही 6 मई को केदारनाथ जबकि 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे,जबकि श्री हेमकुंड धाम के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे।

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक इंटर्न ने एमबीबीएस लास्ट ईयर के छात्र की पिटाई कर दी। जिसके बाद छात्र ने इंटर्न के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है जिस पर शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन ने अनुशासन समिति व एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में इंटर्न को 3 महीने तक रोकने के साथ ही उस पर ₹30000 का जुर्माना लगाकर हॉस्टल से बाहर कर दिया है।

सहारनपुर। इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के एक छात्र को यूपी एटीएस सहारनपुर ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश का रहने वाला है यह छात्र फर्जी आधार और पैन कार्ड आदि दस्तावेज बनाकर दारुल उलूम में पढ़ाई कर रहा था इसके बाद एटीएस ने देवबंद कोतवाली में आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है अदालत ने आरोपी छात्र को जेल भेज दिया है।

भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के विज्ञानियों द्वारा विकसित की गई धान की नई किस्म हीरा अब देशभर के लिए चयनित की गई है इसके बाद अभी बिहार आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में इसका उत्पादन किया जाएगा जबकि बाकी राज्यों के लिए इसका ट्रायल जारी है।

काबुल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में शुक्रवार को हुए विस्फोट में 50 लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 20 अन्य लोग घायल हो गए। यह सभी लोग रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज अदा करने के लिए खलीफा आगा गुल जान मस्जिद में मौजूद थे।

मुंबई। कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप और अभिनेता अजय देवगन के बीच हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने को लेकर शुरू हुए विवाद में अब अभिनेत्री कंगना रनौत भी शामिल हो गई हैं, अभिनेत्री ने संस्कृत को सबसे पुरानी भाषा होने के कारण राष्ट्रभाषा बनाए जाने की मांग की है।