21 फरवरी: देश – दुनिया की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

नई दिल्ली ।भारत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में रविवार को पंजाब की सभी 117 सीटों और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश मे 60. 18 प्रतिशत मतदान जबकि पंजाब में 63.94 प्रतिशत मतदान हुआ।

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने यूक्रेन के कीव में स्थित भारतीय दूतावास में तैनात कर्मचारियों के परिवारों को स्वदेश बुला लिया है।

मुंबई। इस बार होने वाली स्थाई सिंधु आयोग की बैठक की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है, 1 से 3 मार्च के बीच होने वाली बैठक में 10 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा जिसमें दोनों देशों के बीच सिंधु जल समझौते के बाद पहली बार भारतीय प्रतिनिधिमंडल में तीन महिला अधिकारी भी शामिल होंगी।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय एयर इंडिया के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी इल्कर एयसी की पृष्ठभूमि की जांच कराएगी।

ईटानगर। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बताया की दोनों राज्यों के बीच 804 किलोमीटर के अंतर्राजजीय सीमा से जुड़े लंबित विवाद को सुलझाने के लिए वह अप्रैल से प्रक्रिया शुरू करेंगे।

जम्मू। पुलिस ने डोडा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आदिल इकबाल बट को रविवार को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी पाकिस्तान में बैठे आतंकी मोहम्मद अमीन उर्फ मुजमिल उर्फ हारूण उर्फ उमर के लिए काम कर रहा था।

हाथरस। भाजयुमो के जिला महामंत्री कृष्णा यादव रविवार की दोपहर गोली लगने से मौत हो गई।

जयपुर। राजस्थान के कोटा में रविवार की सुबह बारात लेकर जा रही एक कार चंबल नदी में गिर गई ।हादसे में कार में सवार दूल्हे व चालक समेत नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई।

देहरादून में पत्नी के साथ झगड़ा होने से गुस्साए एक पति ने देर रात घर से निकलकर दुकानों वाहनों और खेलियो को आग के हवाले कर दिया ।आरोपित ने शहर कोतवाली पटेल नगर कोतवाली और क्लिमेंट टाउन थाना क्षेत्र में 13 स्थानों पर आग लगाई।

महाराजगंज। फर्जी पासपोर्ट व वीजा के सहारे नेपाल भागने की कोशिश कर रहे गोवा में चरस रखने के आरोपी और रूसी नागरिकों को रविवार को आव्रजन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है यह दोनों कुछ दिन पहले जमानत पर रिहा हुए थे।

रांची। चारा घोटाला मामले में भारत लालू प्रसाद यादव समेत 37 दोषियों के खिलाफ सीबीआई के विशेष जज एसके शशी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाएंगे।

हरिद्वार । श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद ने अपनी वह अपने साथी स्वामी अमृतानंद की हत्या की आशंका जताई है।

बिहार के पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा कोठी के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 5 लाख के नकली भारतीय नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है

कोलकाता। कस्टम विभाग की टीम ने कोलकाता के बेनियापुकुर थाना इलाके में छापेमारी कर हवाला कारोबारियों के यहां 4.05 करोड़ रुपए की अवैध नगदी जप्त की है। वही दो हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

ठाणे ।ठाणे पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है ।समीर पर नवी मुंबई में सद्गुरु बार और होटल का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जानबूझकर अपनी उम्र के लिए दिखाने का आरोप है।

इस्लामाबाद ।पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने 31 भारतीय मछुआरों को उनकी नौकाओं के साथ जप्त कर लिया है।

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना संक्रमित पाई गई है जिसके बाद 95 वर्षीय महारानी का इलाज जारी है।

बीजिंग। शीतकालीन बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल रविवार को बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में रंगारंग समारोह के बाद आधिकारिक लौ बुझाने के साथ ही समाप्त हो गए।

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच रुस्तम अकरामोव का 73 वर्ष की उम्र में उज्बेकिस्तान में अपने पैतृक स्थान पर निधन हो गया।