जोधपुर। भारतीय वायु सेना (IAF) और रॉयल एयर फ़ोर्स ऑफ़ ओमान (RAFO) के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास (Joint Exercise Between Indian And Oman Air Force) ईस्टर्न ब्रिज का छठा संस्करण शुरू हो गया हैं। भारत और ओमान के बीच प्रत्येक तीन साल में यह युद्धाभ्यास होता है।
यह संस्करण 21 से 25 फरवरी तक जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर आयोजित होगा। जोधपुर एयरबेस से लड़ाकू विमानों की लगातार उड़ान होने से 25 फरवरी तक जोधपुर के एयरपोर्ट से उड़ने वाली यात्री फ्लाइट के शेड्यूल भी बदल गए हैं। तो वहीं कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है और इसको लेकर नॉटम जारी कर दिया गया है।

यह संस्करण दोनों वायु सेनाओं के बीच परिचालन क्षमता और अंतरसंचालनीयता बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।
इस अभ्यास में IAF और RAFO की भागीदारी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा पेशेवर बातचीत, अनुभवों के आदान-प्रदान और परिचालन ज्ञान में वृद्धि को बढ़ावा देगी।
इस संयुक्त संस्करण के दौरान एफ16 उड़ायेंगे भारतीय पायलट
ईस्टर्न ब्रिज 6 युद्धाभ्यास ओमान की रॉयल एयर फोर्स अपने पांच एफ16 अत्याधुनिक लड़ाकू विमान साथ लेकर आई है। इस दौरान ओमान के पायलट भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई उड़ाएंगे तथा भारत के पायलट एफ 16 पर हाथ आजमाएंगे। इस युद्धाभ्यास में ओमान की वायु सेना के 130 सदस्यों का दल भारत आया है।