उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Spread the love

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किये गए। आज सुबह पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और तेजम में भूकंप से धरती डोली। सुबह 8:58 बजे मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इससे पहले भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 13 जनवरी की रात 2.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। सुबह 8:58 बजे मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया।

नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पिथौरागढ़ से 23 किमी 10 किमी की गहरायी में रविवार सुबह करीब 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले 9 नवंबर 2022 को भी पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।