12 की बाद सीबीएसई ने जारी किये 10 वी के बोर्ड परीक्षा परिणाम

Spread the love

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद आज 22 जुलाई को कक्षा 10वीं के नतीजों को जारी कर दिया है. कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम को सुबह 10 बजे पहले और कक्षा 10वीं के परिणाम को दोपहर 2 बजे जारी किया गया है. दोनों कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा का परिणाम  (CBSE Board Result 2022) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in  पर जारी किए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.

इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा (CBSE Board Exam 2022) का आयोजन किया था. फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी, वहीं सेकेंड टर्म बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस साल अप्रैल-जून महीने में किया गया था. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस साल 35 लाख छात्रों ने भाग लिया है. बोर्ड परीक्षा के खत्म होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम (CBSE Result 2022) का इंतजार है.

CBSE Board Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.

4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.