सियासतः नीतीश ने आठवीं बार ली सीएम पद की शपथ! तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री, भाजपाईयों ने मनाया विश्वासघात दिवस

Spread the love

नई दिल्ली। बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच आज नीतीश कुमार ने लगातार आठवीं बार सीएम पद की शपथ ले ली है, उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। राज्यपाल फागू चौहान ने आज दोपहर दो बजे उन्‍हें शपथ दिलाई। उधर शपथ ग्रहण समारोह से भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह दूरी बनाई रखी। भाजपाईयों ने आज विश्वासघात दिवस मनाया और पटना में नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। 
इधर शपथ लेते ही तेजस्वी ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बेटे तेजस्वी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंचीं। हालांकि, तेजस्वी के पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव खराब सेहत की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। शपथ से पहले नीतीश ने लालू से फोन पर बात करके उन्हें सियासी हालात की जानकारी दी। नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में जो कुछ हुआ, उससे हमारी पार्टी के लोगो में असंतोष था। सबने हमसे अलग होने के लिए कहा, हम अलग हो गए। प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर उन्होंने कहा, मेरी कोई दावेदारी नहीं है। हमने जो भी निर्णय लिया है, अपने पार्टियों के साथियों के साथ लिया है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि हम निश्चित तौर पर विपक्ष को मजबूत करेंगे।