जानिये कहा हुई भाजपा नेता की हत्या के संबंध में 15 की हिरासत

Spread the love
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता पार्टी युवा इकाई के नेता प्रवीण नेत्तार की हत्या के संबंध में पूछताछ के लिए 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एडीजीपी (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने जिले के सुल्लिया तालुका के बेल्लारे क्षेत्र का दौरा किया, जहां घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि सभी कोणों से मामले की जांच की जा रही है.
 
एडीजीपी कुमार ने कहा कि अभी तक यह निश्चित नहीं है कि जिन्हें हिरासत में लिया गया है वे हत्या में शामिल थे या नहीं अथवा उन्होंने अपराध में किसी तरह की सहायता की थी या नहीं. उन्होंने कहा कि मंगलुरु शहर की पुलिस और उडुपी पुलिस की मदद से छह दलों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को कुछ आक्रोशित लोगों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील के वाहन को पलटने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
 
 
दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त के. वी. राजेंद्र, पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे. जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तार (32) की मंगलवार रात को उसकी दुकान के सामने तीन बाइक सवार व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी.